सीहोर – दरअसल आज सीहोर शहर की इकलौती जीवनदायिनी सीवन नदी के जनभागीदारी आधारित गहरीकरण और सौंदर्य करण के कार्य का अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद नदी की सफाई कर शुभारंभ किया …उन्होंने खुद श्रमदान कर शहर की जनता से इसे एक जनांदोलन बनाने की अपील की …

- इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने संसद और राज्य सभा में हाल ही में पारित हुए वक्फ बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की ….उन्होंने कहा की वक्फ की जमीन भारत की ही जमीन है …हिंदू मुस्लिम करके को राजनेता पद छोड़ रहे है वह गलत है…
- इस बिल का सभी को सम्मान करना चाहिए और इसका पालन करना चाहिए