ग्वालियर l ग्वालियर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जिनमे दो सूर्या फैक्ट्री के कर्मचारी ओर तीसरा युवक गोहद का रहने वाला है. सूर्या कर्मचारी ड्यूटी के लिए बाईक से निकले थे जैसे ही वे भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति की मौत भिंड जिले के गोहद से लौटते समय हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची महाराजपुरा थाना पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर जेएएच के पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान पिंटो पार्क निवासी 50 वर्षीय भूपसिंह सिकरवार और उनके पड़ोसी मुकेश अग्निहोत्री ओर प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस अब घटनास्थल के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही टोल नाकों पर भी निगरानी की जा रही है, ताकि उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके जिसने इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया।