राजधानी दिल्ली सहित देश के बहुत से हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट बदली। चिलचलाती धूप और गर्मी के बीच हुई बारिश में लोगो को बहुत राहत दिया। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर चेतावनी जारी किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में लू और भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। ऐसे में IMD ने लोगो को गर्मी से बचाव और सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है। बता दे कि दिल्ली आज बादल छाए रहने वाला है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश का यह सिस्टम जल्द ही गुजर जाएगा और गर्मी एक बार फिर दस्तक देने वाली है। इस इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी