पारुलकोट l पखांजूर पारुलकोट जलाशय मे,नाली निर्माण का है ग्राम कमललपुर,पीभी 6 का जहा छत्तीसगढ़ शासन,से 33 करोड रुपये का बजट.

जलसासाधन भिभाग को आवंटन किया जो की पारुलकोट एक कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां किसान सभी दो फसली का खेती करता है जिसमे पानी की अवसायकता ज्यादा है जिसको ध्यान मे रख कर सरकार इतनी बड़ी बजट केवल तालाब के नालिकों सुधार हेतु रूपये दिया जिसको ठेकेदार नाली की मरामात तो की है भीषण गर्मी मे नाली कंगक़ीरीट तो किया मगर उसकी क्यूरिंग ठीक से नहीं किया जा सका कही कही से फट गए और तो और जो पुल पुलिया बनाया उसके ऊपर तीन फिट पानी और गड्डा हो गया लोगो को अने जाने मे काफ़ी परेशानी हो रही है और अगर कोई किसी से दुर्घटना हुआ तो उसकी जिम्मेदारी कौन होगा