ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अब हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने उन्हें हिंदू धर्म से सार्वजनिक रूप से बहिष्कृत करने की घोषणा की है. शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी संसद में कहते हैं बलात्कारी को बचाने का फॉर्मूला संविधान में नहीं आपकी किताब यानी कि मनुस्मृति में लिखा है.

वहीं भाजपा विधायक विनोद चमोली ने शंकराचार्य के इस विरोध को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गाँधी सनातन पर आक्रमण करेंगे और राम के अस्तित्व को नकारेंगे तो ऐसे निर्णय लेना स्वाभाविक है। विनोद चमोली ने कहा कि ऐसा लगता है मानो राहुल गांधी एंटी हिंदू एजेंडा चला रहे हैं। और वो हिंदू मान्यताओं का अपमान करने में चूकते नहीं है।